अंतराष्ट्रीय खबरेंखेल

ऑस्ट्रेलिया दौराः रहाणे-पुजारा पर पारी का दारोमदार, भारत ने 62 रन पर खोए दो विकेट

आम मत | ब्रिस्बेन

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी चौथे और अंतिम टेस्ट शुक्रवार से शुरू हो गया। टॉस जीतकर पहले खेलने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 369 रन बना लिए। ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्नस लबुशेन ने शतकीय पारी खेली। वहीं, कप्तान टिम पेन ने भी अर्धशतक जमाया। भारत के लिए टी. नटराजन, वॉशिंगटन सुंदर और शार्दुल ठाकुर ने तीन-तीन विकेट झटके।

उल्लेखनीय है कि भारत के कई खिलाड़ी तीसरे टेस्ट में चोटिल होने के कारण प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बन पाए। दूसरे टेस्ट में मोहम्मद शमी चोटग्रस्त होने के कारण पहले ही स्वदेश लौट चुके हैं। इसी तरह, तीसरे टेस्ट में जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन के चोटिल होने के कारण कई अन्य नए खिलाड़ियों पर मैच का पूरा दारोमदार रहेगा।

दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने महज 62 रन के स्कोर पर दो अहम विकेट खो दिए। रोहित शर्मा अच्छी शुरुआत के बाद भी लंबी पारी नहीं खेल पाए। रोहित 44 रन के निजी स्कोर पर स्पिनर नाथन लेयोन का शिकार बने। वहीं, शुभमन गिल ज्यादा कुछ नहीं कर पाए और महज 7 रन बनाकर पैट कमिंस की गेंद पर स्टीव स्मिथ को कैच देकर पैवेलियन लौट गए।

Show More

Related Articles

Back to top button