राष्ट्रीय खबरेंविशेष

पंजाबः अकाली दल के यूथ विंग ने लगाया पेट्रोल-डीजल का लंगर

आम मत | लुधियाना

आपने खाने-पीने के लंगर के बारे में तो सुना ही होगा। हो सकता है उसमें कभी आपने खाना भी खाया हो। क्या कभी आपने कभी पेट्रोल-डीजल के लंगर के बारे में सुना है। अरे हंसिए मत, हम मजाक नहीं कर रहे हैं। ये सच है और वह भी सौ फीसदी सच। यह मामला है पंजाब के लुधियाना शहर का। पिछले कई दिनों से लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के दामों (Price) के चलते गुरुवार को लंगर का आयोजन किया गया। यह लंगर शहर के रेलवे स्टेशन रोड स्थित पेट्रोल पंप (Petrol Pump) के बाहर लगाया गया। इसमें वाहन चालकों को मुफ्त पेट्रोल और डीजल का वितरण किया गया। लंगर का आयोजन शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) के यूथ विंग (Youth Wing) यूथ अकाली दल ने किया। पंजाब (Punjab) में अन्य राज्यों (Other States) की तुलना में पेट्रोल-डीजल की कीमतें ज्यादा हैं। पंजाब सरकार (Punjab Government) के पेट्रोल-डीजल पर ज्यादा टैक्स (Tax) लगाने के कारण कीमतें ज्यादा हैं। इसी के चलते यूथ अकाली दल ने पेट्रोल-डीजल का लंगर लगाकर रोष व्यक्त किया। यूथ विंग के अध्यक्ष गुरदीप सिंह गोशा के अनुसार, वर्तमान समय में पेट्रोल-डीजल की कीमतें आम लोगों की पहुंच से बाहर हो गया है। इसलिए लोग वाहन चलाने में असमर्थ हैं। इसलिए उन्होंने थ्रीव्हीलर वाहन चालकों और अन्य को 513 लीटर से अधिक पेट्रोल और डीजल का वितरण किया। यूथ विंग के एक कार्यकर्ता ने कहा कि लॉकडाउन के चलते वे लोगों की पिछले चार माह से राशन बांटकर मदद कर रहे हैं। डीजल-पेट्रोल के बढ़े हुए दामों (Price Hiking) के कारण इस प्रकार उन्होंने अपना विरोध प्रकट किया है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले अकाली दल ने मंगलवार (7 जुलाई) को बढे़ दामों के प्रति प्रदर्शन भी किया था। इसी तरह, केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल (Harsimrat Kaur) ने भी पंजाब सरकार से टैक्स घटाने (Tax Reduction) की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि यदि राज्य सरकार टैक्स कम कर देगी तो वह केंद्र (Central Government) से भी दामों में कटौती करवा देंगी।

और पढ़ें

संबंधित स्टोरीज

Back to top button