राष्ट्रीय खबरेंविशेष

केरल का कोझिकोड एयरपोर्ट का रनवे है ‘टेबल टॉप’

आम मत | कोझिकोड

केरल के कोझिकोड में शुक्रवार देर रात एयर इंडिया का विमान रनवे पर फिसल गया। दुर्घटना में 15 लोग मारे गए। कोझिकोड एयरपोर्ट टेबल टॉप हवाईअड्डों में शामिल है। यानी कि जिस एयरपोर्ट के आस-पास खाई हो। दुबई से लौटा यह विमान खराब मौसम और लो विजिबिलिटी के कारण रनवे से चूक गया। इससे यह फिसल गया और दुर्घटनावश दो हिस्सों में बंट गया। आइए आपको बताते हैं क्या होता टेबल टॉप रनवे-

यह होता है टेबल टॉप रनवे

टेबल टॉप रनवे अधिकांशतः पहाड़ के टॉप या चोटी पर होते हैं। ये रनवे देखने में जितने सुंदर होते हैं, यहां लैंडिंग उतनी ही डिफिकल्ट और जोखिम भरी होती है। इस प्रकार के कई बार एक तरफ या दोनों तरफ गहरी ढलान होती है।

इन ढलान के नीचे की ओर गहरी घाटियां होती हैं। इन रनवे पर लैंडिंग और टेक ऑफ दोनों ही समय खास सावधानियां बरतने होती है। ऐसे रनवे के खत्म होने के बाद आगे ज्यादा जगह भी नहीं होती है। भारत में केरल के कोझिकोड के अलावा कर्नाटक का मेंगलुरु और मिजोरम एयरपोर्ट टेबलटॉप रनवे हैं।

और पढ़ें