Follow
आम मत | नई दिल्ली
कोरोना के कारण हजारों लोगों की नौकरियां जा चुकी हैं। ऐसे में अगर विजिटिंग फैकल्टी और प्रशिक्षु (अप्रेंटिस) के तौर पर नौकरी मिल जाए तो कैसा रहेगा। जी हां, हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने इन दोनों पदों के लिए बड़ी संख्या में नौकरी निकाली है। एचएएल ने अप्रेंटिस और विजिटिंग फैकल्टी मेंबर के 2000 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार आवेदन फॉर्म प्राप्त कर ईमेल कर सकते हैं।
- कहां से प्राप्त करें आवेदन पत्र- hal-india.co.in
- पद का नाम- अप्रेंटिस और विजिटिंग फैकल्टी मेंबर
- कुल पदों की संख्या – 2000
- उम्र सीमा- एचएएल के नियमों के अनुसार
- शैक्षणिक योग्यता-
- अप्रेंटिस- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ बोर्ड से संबंधित क्षेत्र में डिग्री/डिप्लोमा और 1-2 साल का अनुभव या अन्य निर्धारित अनुभव की अनिवार्यता
- विजिटिंग फैक्लटी मेंबर- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ बोर्ड से संबंधित क्षेत्र में डिग्री/डिप्लोमा और इसके बाद 1-2 साल का एक्सपीरियंस या अन्य निर्धारित अनुभव होना आवश्यक
- आवेदन शुल्क- निःशुल्क
- अंतिम तिथि- 5 सितंबर 2020
आवेदन प्रक्रिया – इन दोनों पदों के लिए ईमेल के जरिए आवेदन करना होगा। इन पदों के लिए tti@hal-india.co.in से आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं। इसके बाद मांगी गई सारी जानकारियां वहां भरने के बाद संबंधित दस्तावेज संलग्न करें।
वेतनमान- दोनों पदों के लिए अलग-अलग वेतनमान हैं। अप्रेंटिस के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 225 रुपए प्रतिघंटे दिया जाएगा। वहीं, विजिटिंग फैकल्टी के लिए मानदेय 550 रुपए प्रतिघंटे दिए जाएंगे।
आवेदन फॉर्म के लिए यहां क्लिक करें