आम मत | नई दिल्ली
स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने जीडी कांस्टेबल के पदों पर बंपर भर्तियां निकाली हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 25 मार्च 2021 से शुरू हो चुके हैं। इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए करीब 40 हजार पदों पर नियुक्ति की जाएगी। हालांकि, आयोग की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक पदों की विस्तृत जानकारी जल्द ही अपलोड की जाएगी।
योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाईस्कूल पास होने चाहिए।
आयु सीमा
कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 23 साल तय की गई है। हालांकि, रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को नियमानुसार उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।
जरूरी तारीखें
- आवेदन शुरू होने की तारीख 25 मार्च
- आवेदन की आखिरी तारीख 10 मई
- आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 10 मई
- कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा की तारीख 02-25 अगस्त
एप्लीकेशन फीस
- जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस- 100 रुपए
- एससी,एसटी, महिला- कोई शुल्क नहीं
SSC: सिलेक्शन प्रोसेस
इन पदों के लिए कैंडिडेट्स का सिलेक्शन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन
इन पदों के लिए कैंडिडेट्स SSC की ऑफिशियल वेबसाइट https://ssc.nic.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।