संपादकीय

16 जनवरी से शुरू होगा वैक्सीनेशन कार्यक्रम, सबसे पहले 3 करोड़ स्वास्थ्यकर्मियों को लगेगा टीका

आम मत | नई दिल्ली

देश में वैक्सीनेशन का कार्यक्रम 16 जनवरी से शुरू होगा। इसमें सबसे पहले 3 करोड़ स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया जाएगा। इसके बाद 50 साल से अधिक आयु के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना पर शनिवार को एक बैठक बुलाई। इसमें वैक्सीनेशन शुरू करने पर निर्णय लिया गया।

सबसे पहले वैक्सीन हेल्थ वर्कर्स को लगाई जाएगी, जिनकी अनुमानित संख्या लगभग 3 करोड़ है। इसके बाद 50 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों और इससे कम उम्र के उन लोगों को टीके लगेंगे जो पहले से ही किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं। ऐसे लोगों की संख्या करीब 27 करोड़ है।

संबंधित स्टोरीज

और पढ़ें