अपराधएंटरटेनमेंटप्रमुख खबरें

सीबीआई की फोरेंसिक टीम करेगी सुशांत की साइकोलॉजिक ऑटोप्सी

आम मत | मुंबई

सुशांत सिंह मामले में सीबीआई हर एंगल से जांच कर रही है। सीबीआई टीम सच्चाई तलाशने के लिए तेजी से काम कर रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो सीबीआई अब सुशांत की साइकोलॉजिकल ऑटोप्सी कराने की तैयारी में है।

देश मे तीसरी बार किसी बहुचर्चित मामले में सीबीआई की CFSL टीम साइकोलॉजिक ऑटोप्सी करेगी। सीएफएसएल की टीम इसकी पूरी तैयारी कर चुकी है। मामले में सीबीआई की फोरेंसिक टीम सुशांत के दिमाग का अध्ययन करेगी।

नोट्स-किताबों, वॉट्सऐप और सोशल मीडिया पोस्ट का भी किया जाएगा अध्ययन

वहीं, फोरेंसिक टीम सुशांत के लिखे नोट्स, किताब, वॉट्सऐप मैसेज चैट और सोशल मीडिया पर डाली गई सभी पोस्ट्स का भी अध्ययन करेगी। वहीं, सुशांत के परिवार, दोस्तों, नजदीकी लोगों और कर्मचारियों से भी सुशांत के मेंटल स्टेट्स और बिहेवियर को लेकर जानकारी हासिल करेगी।

माना जा रहा है कि सुशांत मामले में सच सामने लाने में यह ऑटोप्सी बहुत ज्यादा महत्त्वपूर्ण साबित होगी।

सुशांत मामले से जुड़ी अपडेट खबरों के लिए सब्सक्राइब करें
आम मत

[newsletter_form type=”minimal” lists=”undefined” button_color=”undefined”]

इसे भी पढ़ें:
इसे भी पढ़ें:
Show More

Related Articles

Back to top button