अपराधप्रमुख खबरें

दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा से एनसीबी ने की पूछताछ

आम मत | मुंबई

अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा बुधवार को एनसीबी के सामने पेश हुई। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) करिश्मा के घर से पिछले महीने कंज्यूमिंग मात्रा में ड्रग्स बरामद हुई थी। इसकी मात्रा 1.8 ग्राम थी। करिश्मा से एनसीबी ने विभिन्न पहलुओं पर सवाल किए। अधिकारी ने बताया कि प्रकाश को पूर्व में तलब किया गया था, लेकिन उनका पता नहीं चल पाया क्योंकि उनका मोबाइल स्विच ऑफ था।

बहरहाल, क्वान टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी ने स्पष्ट किया है कि प्रकाश उनके साथ नहीं जुड़ी हैं। प्रकाश ने 21 अक्टूबर को ही कंपनी से इस्तीफा दे दिया और इसे इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया।

Show More

Related Articles

Back to top button