कोरोना अपडेटराष्ट्रीय खबरेंविज्ञान

कोरोना की वैक्सीन के इमरजेंसी ट्रायल पर एक जनवरी को होगा फैसला

आम मत | नई दिल्ली

कोरोना से लड़ाई के लिए सबसे कारगार अस्त्र यानी वैक्सीन के लिए देशवासियों को कुछ दिन इंतजार करना पड़ सकता है। उम्मीद की जा रही है कि नए साल के पहले दिन वैक्सीनेशन की मंजूरी मिल जाए। सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन की सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी ने एक जनवरी को फिर से बैठक बुलाई है। इसके बाद तीनों कंपनियों को इमरजेंसी ट्रायल की मंजूरी मिल पाएगी।

फाइजर, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और भारत बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड के इमरजेंसी इस्तेमाल के अनुरोध पर विचार करने के लिए बुधवार को बैठक बुलाई गई थी। भारत में सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी (SEC) की बैठक बेहद अहम है, क्योंकि बुधवार को ही ब्रिटेन ने ऑक्सफोर्ड की कोरोना वैक्सीन को इस्तेमाल करने की मंजूरी दे दी है।

कुछ दिनों में ही ब्रिटेन के लोगों को ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की कोरोना वैक्सीन की खुराक मिलनी शुरू हो जाएगी। भारत में ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की कोरोना वैक्सीन को सीरम इंस्टीट्यूट बना रहा है। सीरम इंस्टीट्यूट के मुताबिक, शुरुआत में भारत में कोविशील्ड की 4-5 करोड़ खुराक का भंडारण किया गया है। जबकि 2021 के अंत तक 30 करोड़ खुराक बनाने की तैयारी है।

और पढ़ें