आम मत | मॉस्को
वैक्सीनेशन के 21 दिन बाद परिणाम विश्लेषण में रूसी वैक्सीन स्पूतनिक-वी 91.4 फीसदी कारगर पाई गई। टीका बनाने वाली कंपनी की ओर से जारी बयान के मुताबिक स्पूतनिक-वी की पहली खुराक को देने के 21 दिनों बाद प्राप्त डेटा का विश्लेषण किया गया, जिसमें इस वैक्सीन को 91.4 प्रतिशत प्रभावी पाया गया। यह परिणाम 22714 वॉलेंटियर पर किए गए विश्लेषण से निकाले गए।
इन वॉलेंटियर्स को स्पूतनिक-वी की पहली और दूसरी डोज दी गई थी। स्पूतनिक-वी की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार तीसरे और अंतिम डेटा विश्लेषण में वैक्सीन को एडवांस तौर पर 90% से अधिक प्रभावी पाया गया।
स्पुतनिक-वी के प्रभावी होने की यह खबर ऐसे समय आई है जब इसका उत्पादन भारत में शुरू किए जाने की चर्चा चल रही है। स्पुतनिक-वी के लिए भारत की दवा कंपनी हेटरो ने रशियन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट फंड (आरडीआईएफ) से करार किया है। बताया जा रहा है कि भारत में हर वर्ष वैक्सीन की 10 करोड़ खुराक तैयार की जाएगी।