आम मत | दिसपुर
असम के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तरुण गोगोई की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें गुरुवार को ICU में एडमिट कराया गया। तरुण गोगोई की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसका इलाज चल रहा था। बाद में उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी लेकिन सरकारी अस्पताल में उनका इलाज जारी रखा गया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, तरुण गोगोई को इससे पहले गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज के प्राइवेट वार्ड में रखा गया था। 85 वर्षीय गोगोई का ऑक्सीजन लेवल गिरने पर आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया। यहां डॉक्टरों की एक टीम उनकी लगातार निगरानी कर रही है।
उल्लेखनीय है कि गोगोई साल 2001 से 2016 तक तीन बार लगातार असम के मुख्यमंत्री रहे हैं। अभी हाल में उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद 26 अगस्त को गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उन्हें दाखिल कराया गया।