कोरोना अपडेटक्षेत्रीय खबरेंप्रमुख खबरें

दिल्लीः मिनी लॉकडाउन की तैयारी, केंद्र सरकार ने दी प्रस्ताव को मंजूरी

– सिर्फ 17 दिनों में मिले 1.08 लाख से ज्यादा कोरोना केस
– अक्टूबर माह में मिले थे 1.06 लाख संक्रमित

आम मत | नई दिल्ली

दिल्ली में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच मिनी लॉकडाउन लग सकता है। केंद्र सरकार ने दिल्ली सरकार को बाजार बंद रखने और शादियों में 50 लोगों के शामिल होने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। कोरोना की तीसरी लहर में दिल्ली में पिछले 17 दिनों में 1.08 लाख केस मिल चुके हैं। वहीं, 1151 लोगों की मौत हो चुकी है।

आंकड़ों पर गौर करें तो अक्टूबर में 1.06 लाख संक्रमित और 1110 की मौत हुई थी। यानि नवंबर के महज 17 दिनों में ही पिछले महीने से ज्यादा संक्रमित मिल चुके हैं और मौत का आंकड़ा भी बढ़ चुका है। मंगलवार को ही सीएम अरविंद केजरीवाल ने गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर कहा था कि बाजारों में यदि मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं हो रही है। ऐसे में वे जगह कोरोना के हॉट स्पॉट बन सकती हैं। इसलिए कुछ दिन के लिए ऐसे बाजारों को बंद रखने की अनुमति दी जाए।

इस प्रस्ताव को गृह मंत्रालय की ओर से मंजूरी दे दी गई। मंजूरी के बाद अब दिल्ली सरकार जनपथ, कनॉट प्लेस, सरोजनी नगर, सदर बाजार, चांदनी चौक, लाजपत नगर, आईएनए, करोलबाग, पटपड़गंज, लक्ष्मीनगर के बाजारों पर पाबंदी लगा सकती है।

और पढ़ें