अपराधप्रमुख खबरें

सुशांत केसः रिया की जमानत अर्जी खारिज, 14 दिन की जेल, कल किया जाएगा शिफ्ट

आम मत | मुंबई

सुशांत सिंह मामले में ड्रग एंगले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने मंगलवार को 3 घंटे चली पूछताछ के बाद शाम को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद रिया को सायन अस्पताल ले जाया गया। यहां रिया का कोरोना जांच और अन्य मेडिकल मुआयना कराया गया। इसके बाद देर शाम वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से चीफ मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट के समक्ष रिया को पेश किया गया। कोर्ट ने जमानत अर्जी खारिज कर दी गई।

सुनवाई के दौरान एनसीबी ने रिया की रिमांड लेने से मना कर दिया था। इसके बाद कोर्ट ने रिया को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। नियमों के कारण, रिया की मंगलवार की रात NCB कार्यालय में ही काटनी पड़ी। उन्हें बुधवार सुबह भायखला जेल ट्रांसफर कर दिया जाएगा।

सुशांत केसः रिया की जमानत अर्जी खारिज, 14 दिन की जेल, कल किया जाएगा शिफ्ट | rhea arrested 1 1
सुशांत केसः रिया की जमानत अर्जी खारिज, 14 दिन की जेल, कल किया जाएगा शिफ्ट 6

इसलिए हुई रिया की गिरफ्तारी

एनसीबी की रिमांड कॉपी के अनुसार, रिया ने सुशांत के लिए ड्रग्स खरीदने की बात कुबूल की है और यही बयान उनकी गिरफ्तारी की वजह बना है। रिया ने ड्रग्स के लिए पेमेंट की बात भी स्वीकार की है। एनसीबी के मुताबिक, रिया चक्रवर्ती के इस बयान से साफ है कि वह उस ड्रग सिंडीकेट की एक्टिव मेंबर थी, जो ड्रग्स की सप्लाई से जुड़ा था।

रिया ने पूछताछ में ड्रग्स के लेनदेन और सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा, हेल्पर दीपेश सावंत और भाई शोविक चक्रवर्ती को इंस्ट्रक्शंस देने के बारे में भी बताया। इधर, रिया की गिरफ्तारी के बाद सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने ट्वीट किया भगवान हमारे साथ है।

सुशांत सिंह मामले की अपडेट खबरों के लिए सब्सक्राइब करें
आम मत

[newsletter_form type=”minimal” lists=”undefined” button_color=”undefined”]

और पढ़ें