अपराधप्रमुख खबरेंराजनीति खबरें

महाराष्ट्र सरकार ने दिया आदेश, कंगना के ड्रग्स कनेक्शन की होगी जांच

महाराष्ट्र के गृहमंत्री बोले- अध्ययन सुमन के इंटरव्यू के आधार पर लिया महाराष्ट्र सरकार ने फैसला

आम मत | मुंबई

अभिनेत्री कंगना रनौत और महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ लड़ाई अगले दौर में पहुंच गई है। कंगना रनौत के खिलाफ महाराष्ट्र सरकार ने मंगलवार को बड़ा फैसला लिया। महाराष्ट्र सरकार के गृहमंत्री ने कहा कि कंगना रनौत के खिलाफ ड्रग्स कनेक्शन की जांच की जाएगी। गृहमंत्री अनिल देशमुख ने बताया कि महाराष्ट्र सरकार ने यह फैसला अभिनेता अध्ययन सुमन और कंगना के पूर्व बॉयफ्रेंड के एक इंटरव्यू के आधार पर लिया गया।

अध्ययन ने एक समाचार पत्र को दिए साक्षात्कार में कहा था कि जब वे रिलेशन में थे, तब कंगना ड्रग्स का सेवन करती थी। कंगना ने उन्हें भी कई बार जबरदस्ती ड्रग्स लेने के लिए उकसाया था। हालांकि, उन्होंने कभी भी इसका सेवन नहीं किया। उल्लेखनीय है कि कंगना ने हाल ही में ट्वीट कर मुंबई की तुलना पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) से कर दी थी। इसके बाद शिवसेना नेता संजय राउत और अनिल देशमुख ने उन्हें मुंबई ना आने की हिदायत दे दी थी।

महाराष्ट्र सरकार ने दिया आदेश, कंगना के ड्रग्स कनेक्शन की होगी जांच | adhyayan kangana
फाइल फोटो

इस पर कंगना ने फिर से ट्वीट कर कहा था कि मुंबई किसी के बाप की नहीं है। वह 9 सितंबर को मुंबई आएंगी, किसी में दम हो तो उन्हें रोक कर दिखाए। इसके बाद सोमवार को केंद्र सरकार ने कंगना को ‘Y’ श्रेणी सुरक्षा देने की घोषणा कर दी थी। वहीं, संजय राउत ने उन्हें पोपट (तोता) तक कह डाला था।

और पढ़ें