आम मत | लखनऊ
कोरोना जांच में उत्तर प्रदेश ने गुरुवार को एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया। उत्तर प्रदेश देश में 50 लाख से ज्यादा जांच कराने वाला पहला राज्य बन गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा आज हम 1 लाख 40 हजार टेस्ट प्रतिदिन कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश आज सबसे अधिक टेस्ट करने वाला राज्य है।’
गोंडा में 300 बेड के कोविड अस्पताल का उद्घाटन करते हुए योगी ने कहा, ‘1947 से लेकर 2012 तक प्रदेश में केवल 12 राजकीय मेडिकल कॉलेज बने थे और 2016 से 2020 के बीच में हम लोग वर्तमान में 30 नए राजकीय मेडिकल कॉलेज का निर्माण कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश में दो नए एम्स बन रहे हैं।’
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में टेस्टिंग क्षमता में इजाफा बीते एक महीने के दौरान ज्यादा तेजी से हुआ है। राज्य में एक महीने पहले यानी 28 जुलाई तक सिर्फ 20 लाख टेस्ट हुए थे। हालांकि इसके बाद टेस्टिंग ने रफ्तार पकड़ी और एक महीने में ही 30 लाख टेस्टिंग कर 50 लाख के आंकड़े को पार कर लिया।