कोरोना अपडेटक्षेत्रीय खबरें

दिल्लीः मोहर्रम में नहीं निकल पाएगा जुलूस, गणपति पांडाल सजाने पर भी प्रतिबंध

आम मत | नई दिल्ली

देशभर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। केंद्र ने इसे देखते हुए गाइडलाइंस भी जारी की हुई है। इसी को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार ने आदेश पारित किया है। इस आदेश के अनुसार, दिल्ली में मोहर्रम पर जुलूस निकालने पर पाबंदी रहेगी। वहीं, गणेश चतुर्थी के मौके पर भगवान गणेश की सार्वजनिक मूर्ति स्थापना या पांडाल बनाने पर भी प्रतिबंध रहेगा।

दिल्ली सरकार के आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) के आदेश के अनुसार, दिल्ली सरकार संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सभी प्रभावी उपाय कर रही है। कोरोना को फैलने से रोकने के मद्देनजर डीडीएमए सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को समय-समय पर विभिन्न दिशा-निर्देश जारी करती रही है।

आगामी त्योहारों के दौरान आयोजित होने वाले समारोह और कार्यक्रमों के मद्देनजर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, जिला मजिस्ट्रेट को भी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए गए थे, ताकि समारोहों या कार्यक्रमों में अधिक भीड़ एकत्र न हो सके और कोविड-19 को फैलने से रोका जा सके।

और पढ़ें