आम मत | नई दिल्ली
अगर आपने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की हुई है और आप सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) में निकली वैकेंसी के बारे में। BEL ने अपने यहां प्रोजेक्ट मैनेजर के पद पर भर्ती निकाली है। इस पद के आवेदन के लिए उम्मीदवारों का बैचेलर ऑफ इंजीनियरिंग (B.E), बैचेलर ऑफ टेक्नोलॉजी (B.Tech) या बीएससी इंजीनियरिंग पढ़ाई किए होना आवश्यक है।
- पोस्ट का नाम-प्रोजेक्ट मैनेजर (मेडिकल डिवाइसेज)
- पोस्ट की संख्या- 60
- मानदेय- 35 हजार रुपए
- आयु सीमा- आवेदनकर्ता की अधिकतम उम्र 28 साल होनी चाहिए। उम्र सीमा की काउंटिंग एक अगस्त 2020 से होगी।
- एजुकेशन- इलेक्ट्रॉनिक्स/ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन/ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन/ टेलीकम्युनिकेशन/ कम्युनिकेशन/ मैकेनिकल/ इलेक्ट्रिक/ इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स/ इंस्ट्रूमेंटेशन/ मेडिकल इलेक्ट्रॉनिक्स/ मेडिकल इंस्ट्रूमेंटेशन में बीई, बीटेक, बीएससी इंजीनियरिंग (4 वर्षीय)
- आवेदन शुरू होने की तिथि- 12 अगस्त
- आवेदन की अंतिम तिथि – 26 अगस्त 2020 (ऑनलाइन)
आवेदन शुल्क- सामान्य/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपए देय होगा। वहीं, एसी/ एससी/ पीडब्ल्यूडी वर्ग के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है। शुल्क का भुगतान एसबीआई कलेक्ट से कर सकते हैं।
आवेदन और चयन प्रक्रिया- आवेदन के लिए BEL की ऑफिशियल वेबसाइट bel-india.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदनकर्ता का चयन बीई/बीटेक में प्राप्त अंक, एक्सपीरियंस और वीडियो कॉन्फ्रेंस से लिए गए पर्सनल इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा।