आम मत | नई दिल्ली
Career in NIA: National Investigation Agency यानी एनआईए देश में आतंकवाद और उससे संबंधित मामलों की जांच और उनसे निपटने के लिए वर्ष 2009 में बनाई गई थी। मुंबई में 26/11 के हमलों के बाद संसद से इसे बनाने का बिल पारित हुआ था। इसका उद्देश्य भविष्य में ऐसे हमलों से बचना और निपटना था। NIA का मुख्यालय दिल्ली में है और यह गृह मंत्रालय के अधीन काम करती है। इस एजेंसी की ब्रांच दिल्ली के अलावा हैदराबाद, मुंबई, कोलकाता, गुवाहाटी, कोच्ची, लखनऊ, रायपुर और जम्मू में है। अगर आप इस एजेंसी का हिस्सा बनना चाहते हैं तो यह खबर 100 फीसदी सिर्फ आपके ही लिए है। इस खबर में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप NIA में अपना करिअर (Career in NIA) बना सकते हैं।
Career in NIA
NIA में सरकारी पाने का सबसे लोकप्रिय अवसर है उप-निरीक्षक (Sub-Inspector) के तौर पर भर्ती। एनआईए में उप-निरीक्षक के पदों पर भर्ती की प्रक्रिया का आयोजन कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा किया जाता है। एनआईए में एसआई की भर्ती एसएससी द्वारा संयुक्त स्नातक स्तरीय (CGL) परीक्षा के माध्यम से की जाती है। हर वर्ष आयोजित की जाने वाली एसएससी सीजीएल परीक्षा के माध्यम से केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों एवं विभागों में ग्रुप बी और ग्रुप सी के पदों के लिए घोषित रिक्तियों पर नियुक्ति के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाता है, जिसमें से NIA में एसआई (ग्रुप बी) का पद भी शामिल है।