आम मत | नई दिल्ली
विख्यात सर्च इंजन गूगल की सर्विस दुनियाभर मे सोमवार को करीबन 40 मिनट के लिए बंद हो गई। भारतीय समयानुसार शाम 5.26 बजे से यूट्यूब सहित गूगल की 19 सर्विसेज ठप रहीं। हालांकि, इस दौरान गूगल सर्च इंजन और गूगल मैप चलते रहे। शाम 6.06 बजे ये सारी सर्विसेज री स्टोर हुईं।
जानकारी के अनुसार, यूट्यूब पर हर 60 सैकंड में 500 घंटे का डेटा अपलोड होता है। क्रैश होने के कारण 20 हजार घंटे का डेटा अपलोड नहीं हो पाया। इससे यूट्यूब को 9.41 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ। यूट्यूब एक मिनट में करीब 32 हजार डॉलर यानी करीब 23.53 लाख रुपए कमाता है। इस दौरान करीब 50 लाख करोड़ यूजर्स ई-मेल भी नहीं भेज सके।
गूगल की जीमेल, यूट्यूब, कैलेंडर, ड्राइव, डॉक्स, शीट्स, स्लाइड्स, साइट्स, ग्रुप्स, हैंगआउट्स, चैट, मीट, वॉल्ट, करन्ट्स, फॉर्म्स, क्लाउड सर्च, कीप, टास्क, वॉइस सर्विसेज क्रैश रहीं। ब्रिटेन के डेली मिरर के मुताबिक, दुनिया में 54 फीसदी लोग यूट्यूब एक्सेस नहीं कर सके। वहीं, 42 प्रतिशत लोग वीडियो नहीं देख पाए और 3 फीसदी लोग लॉगइन ही नहीं कर पाए।
इसके अलावा जीमेल पर 75% लोग लॉगइन नहीं कर पाए और 15% लोग वेबसाइट ही एक्सेस नहीं कर पाए। 8% लोगों को मैसेज नहीं रिसीव हुए। उल्लेखनीय है कि जीमेल के पूरी दुनिया में 180 करोड़ यूजर्स हैं। वहीं, यूट्यूब के 200 करोड़ यूजर्स हैं। 20 अगस्त को भी गूगल की सभी सर्विसेज क्रैश हो गई थी।