एंटरटेनमेंट

अयोध्या में हो सकती है अक्षय कुमार की रामसेतु की शूटिंग, सीएम योगी आदित्यनाथ से मांगी मंजूरी

आम मत | नई दिल्ली

अभिनेता अक्षय कुमार ने कुछ दिन पहले ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी। यूपी में फिल्मसिटी के सिलसिले में यह मुलाकात हुई थी। जानकारी के अनुसार, इस दौरान अक्षय कुमार ने अपनी आगामी फिल्म रामसेतु की शूटिंग के लिए भी सीएम योगी आदित्यनाथ से बातचीत की थी।

सीएमओ के एक बयान के अनुसार, एक्टर अक्षय कुमार ने सीएम से अयोध्या में फिल्म रामसेतु की शूटिंग की इजाजत मांगी है। माना जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ जल्द ही अक्षय कुमार को इसकी इजाजत दे देंगे। वहीं, कुछ अन्य फिल्मों की शूटिंग यहां होती दिखाई देगी।

हाल ही में मिली जानकारी के मुताबिक फिल्म सिटी के सिलसिले में सीएम योगी की अजय देवगन और गोविंदा से भी मुलाकात संभव है। वे भी इस मुद्दे पर सीएम के सामने अपने विचार रख सकते हैं। उस मुलाकात के बाद हो सकता है कि अजय देवगन की किसी फिल्म की शूटिंग भी यूपी में होती दिख जाए।

और पढ़ें