आम मत | नई दिल्ली
कोरोना के मामले देश में लगातार बढ़ते जा रहे हैं। टीवी चैनल के सितारों से लेकर बॉलीवुड कलाकारों तक में यह संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी कड़ी में बॉलीवुड के तीन बड़े सितारों के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सामने आई है। इस बार एक्टर अनिल कपूर, नीतू सिंह और वरुण धवन के कोरोना पॉजिटिव होने का मामला सामने आया है।
दिनों कलाकार दिल्ली में जुग जुग जियो की शूटिंग कर रहे हैं। करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही इस फिल्म के निर्देशक राज मेहता हैं। बताया जा रहा है कि इन कलाकारों के साथ ही, राज मेहता भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। फिल्म के चार अहम लोगों के कोरोना संक्रमित होने के कारण शूटिंग रोक दी गई है।