Site icon AAMMAT.in: AAM MAT NEWS

नए नियमों के साथ शुरू हुई इंग्लैंड-वेस्टइंडीज क्रिकेट टेस्ट सीरीज

नए नियमों के साथ शुरू हुई इंग्लैंड-वेस्टइंडीज क्रिकेट टेस्ट सीरीज | england wi match

आम मत, 8 जुलाई 2020

विश्वभर में फैली कोरोना महामारी के चलते सभी जगह बंद थी। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताएं भी नहीं हो पा रही थी। क्रिकेट भी इससे अछूता नहीं था। चार महीने के बाद एक बार फिर से अंतरराष्ट्रीय स्तर क्रिकेट खेला जाने लगा है। बुधवार (8 जुलाई) से इसकी शुरुआत इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की टेस्ट सीरीज से हुई। इंग्लैंड के साउथम्पटन में खेले जा रहे तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में दर्शक मौजूद नहीं रहे। स्टैंड्स पूरी तरह सूने नजर आए। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। बारिश के कारण मैच देरी से शुरू हुआ। मैच शुरू होने के बाद इंग्लैंड ने बिना खाता खोले ही अपना पहला विकेट गंवा दिया था। 4 ओवर के बाद फिर से बारिश होने के कारण खेल रोकना पड़ा था। कोरोना काल का यह पहला इंटरनेशनल मैच है। वहीं, कोरोना के चलते इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने नियमों में बदलाव किया है। अब खिलाड़ियों की टीशर्ट पर लगे स्पॉन्सरों के लोगो पहले की तुलना में थोड़े बड़े लगेंगे, जिससे उन्हें प्रोत्साहित किया जा सके। टेस्ट क्रिकेट में प्लेयर्स की जर्सी में ज्यादा बदलाव नहीं किए जाते। बाजू और सीने पर बाईं तरफ 10 इंच का लोगो होता था। अब यह 10 की बजाए 32 स्क्वायर इंच का होगा। यह जर्सी यानी टी-शर्ट और स्वेटर पर होगा। नए लोगो को एक साल तक के लिए मंजूरी दी गई है। जरूरत होने पर इसे बढ़ाया भी जा सकता है। आईसीसी ने जब टेस्ट चैम्पियनशिप शुरू की तो जर्सी में बदलाव किया था। खिलाड़ी की जर्सी के पीछे नाम और नंबर दिया गया। इसका विरोध भी हुआ था। आईसीसी ने कहा कि दूर बैठे दर्शक प्लेयर्स को पहचान सकें, इसलिए यह बदलाव किया गया। इसी तरह, खिलाड़ी गले नहीं मिल सकेंगे। हफ्ते में दो बार कोरोना जांच होगी और खिलाड़ी होटल से बाहर नहीं जा सकेंगे। मैच के दौरान सेनेटाइजेशन ब्रेक भी होगा।

ये हैं कुछ और नए नियम

प्लेइंग इलेवन

इंग्लैंड: रोरी बर्न्स, डोमिनिक सिबली, जो डेनली, जाक क्रॉली, बेन स्टोक्स (कप्तान), ओली पोप, जोस बटलर (विकेटकीपर), डोमिनिक बेस, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन।

वेस्टइंडीज: जॉन कैम्पबेल, क्रेग ब्रेथवेट, शामराह ब्रुक्स, शाई होप, रोस्टन चेस, जर्मेन ब्लैकवुड, शेन डाउरिच (विकेटकीपर), जेसन होल्डर(कप्तान), अल्जारी जोसफ, केमार रोच, शेनॉन गैब्रिएल।

Exit mobile version