Site icon AAMMAT.in: AAM MAT NEWS

विकास दुबे के एनकाउंटर ने खड़े किए सवाल, कहीं फर्जी तो नहीं मुठभेड़

विकास दुबे के एनकाउंटर ने खड़े किए सवाल, कहीं फर्जी तो नहीं मुठभेड़

आम मत | नई दिल्ली

गैंगस्टर विकास दुबे का एसटीएफ ने शुक्रवार सुबह एनकाउंटर कर दिया। शाम को लॉ एंड ऑर्डर एडीजी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहानी बताई। पुलिस भले ही कहती रहे कि विकास दुबे की कार पलट गई थी। उसके बाद विकास ने पुलिसकर्मी की पिस्टल छीनी और भागने की कोशिश की। जब उसे सरेंडर के लिए कहा तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। इस पर जवाबी कार्रवाई में वह मारा गया। पुलिस की यह कहानी कई सवाल खड़े करती है। सवाल उस टीयूवी 300 गाड़ी को लेकर भी उठ रहे हैं, जिसमें विकास सवार था। यूपी पुलिस द्वारा गैंगस्टर विकास दुबे के एनकाउंटर की कार्रवाई पर आम मत के 5 सवाल

विकास दुबे के एनकाउंटर ने खड़े किए सवाल, कहीं फर्जी तो नहीं मुठभेड़ | vikas car 1
पुलिस के मुताबिक इसी गाड़ी में सवार था विकास दुबे

पहला सवाल- विकास का वाहन बदलने का क्या कारण था?

दूसरा सवाल- उज्जैन से कानपुर तक एसटीएफ के बेड़े में तीन गाड़ियां थी, टोल के बाद दो गाड़ियां और क्यों जुड़ीं ?

तीसरा सवाल- गाड़ी घिसटी थी तो सड़क पर निशान क्यों नहीं आए?

चौथा सवाल- आस-पास के लोगों को क्यों नहीं पता चला एक्सीडेंट का?

विकास दुबे के एनकाउंटर ने खड़े किए सवाल, कहीं फर्जी तो नहीं मुठभेड़ | Encounter Place 1
घटनास्थल पर बिखरा खून और पिस्टल।

पांचवां सवाल- मीडिया को आगे बढ़ने से क्यों रोका गया ?

Exit mobile version