Site icon AAMMAT.in: AAM MAT NEWS

सुशांत मामले में ईडी ने रिया को भेजा समन, शुक्रवार को होगी पूछताछ

प्रियंका के खिलाफ मामला दर्ज

आम मत | मुंबई

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले की जांच सीबीआई को सौंपी जा चुकी है। इसके लिए केंद्र सरकार के कार्मिक मंत्रालय ने अधिसूचना भी जारी कर दी है। जांच शुरू करने बारे में सीबीआई ने कहा कि अधिसूचना मिलते ही वे जांच शुरू कर देगी।

इधर, अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के लिए मुश्किलें बढ़ गईं हैं। मनी लॉन्ड्रिंग केस में रिया से प्रवर्तन निदेशालय (ED) 7 अगस्त को पूछताछ करेगी। इसके लिए ईडी रिया को समन भेज चुकी है। उन्हें शुक्रवार को ईडी के सामने पेश होना होगा। सुशांत के पिता केके सिंह ने पटना में एफआईआर कर रिया पर कई आरोप लगाए थे।

एक टैलेंटेड आर्टिस्ट चला गया, सच सामने आना चाहिएः सुप्रीम कोर्ट

दूसरी ओर, रिया चक्रवर्ती की अर्जी पर बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान कोर्ट ने कहा, ‘एक गिफ्टेड और टैलेंटेड आर्टिस्ट चला गया। असामान्य हालात में उनकी मौत हुई। सच्चाई सामने आनी चाहिए।’

बिहार पुलिस के केस में शीर्ष कोर्ट ने रिया को प्रोटेक्शन देने से भी मना कर दिया। बिहार पुलिस की टीम रिया से पूछताछ करने मुंबई गई है, लेकिन रिया सामने नहीं आ रहीं। सुशांत के पिता ने पिछले महीने पटना में रिया के खिलाफ केस दर्ज करवाया था।

रिया ने इस केस को मुंबई ट्रांसफर करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में अपील की है। सुप्रीम कोर्ट ने बिहार, महाराष्ट्र सरकार और सुशांत के पिता से 3 दिन में जवाब मांगा। अगले हफ्ते फिर सुनवाई होगी।

Exit mobile version