Tagged: SushantCaseUpdateNews

RIP SSR

ईडी ने की सुशांत की टैलेंट मैनेजर से पूछताछ, जानी एक्टर की कमाई

जयंती सुशांत के अकाउंट हैंडल करती थी। साथ ही, एजेंसी ने सुशांत को कई फिल्मों में काम भी दिलाया था। ईडी ने गुरुवार को जयंती से 12 घंटे पूछताछ की।

RIP SSR

सुशांत ने लाइफ-करिअर के लिए कर रखी थी प्लानिंग, डायरी से खुलासा

उनके प्लान में अच्छे राइटर्स का एक पूल बनाना था। उन्होंने हॉलीवुड में काम करने तक का प्लान बनाया था।

ईडी से बोली श्रुति मोदी, रिया ही लेती थी सुशांत से जुड़े सभी फैसले | shruti modi

ईडी से बोली श्रुति मोदी, रिया ही लेती थी सुशांत से जुड़े सभी फैसले

श्रुति मोदी ने ईडी अधिकारियों को उनके और सुशांत के बीच हुए कॉन्ट्रैक्ट के पेपर भी सौंपे हैं। ईडी ने सुशांत की बहन मीतू सिंह का भी बयान दर्ज किया।

सुशांत की मौत के बाद भी कंपनी का 3 बार बदला आईपी एड्रेस | rhea sushant

सुशांत की मौत के बाद भी कंपनी का 3 बार बदला आईपी एड्रेस

सुशांत ने पिछले साल सितंबर में स्टार्टअप के तहत विविड्रेज रियलिटी एक्स प्राइवेट लिमिटेड को रजिस्टर्ड कराया था। इसमें रिया और शोविक डायरेक्टर हैं।

जानें रिया से वॉट्सऐप चैट में सुशांत ने क्यों बताया था बहन को इविल | rhea sushant

जानें रिया से वॉट्सऐप चैट में सुशांत ने क्यों बताया था बहन को इविल

सुशांत अपनी बहन से नाराज नजर आए। उन्होंने रिया, उसके पिता और पूरे परिवार की तारीफ भी की। सुशांत ने रिया को लिखे वॉट्सऐप मैसेज में बहन प्रियंका को दुष्ट (इविल) तक कह डाला।

ईडी के ऑफिस से बाहर आती रिया चक्रवर्ती

ईडी को शक, रिया-शोविक ने फर्जी कंपनियों के जरिए की है धोखाधड़ी

ईडी ने शोविक से 18 घंटे पूछताछ की। यह इस केस की अब तक की सबसे लंबी पूछताछ थी। शोविक शनिवार सुबह 11 बजे ईडी के ऑफिस पहुंचे थे और रविवार सुबह 6.30 बजे वहां से निकले।

ईडी के ऑफिस से बाहर आती रिया चक्रवर्ती

ईडी ने रिया से 8 घंटे की पूछताछ, संपत्ति आदि के बारे में जुटा रही जानकारी

रिया ने ईडी को ऑडिट रिपोर्ट भी सौंपी। इस रिपोर्ट में रिया ने अपने खार स्थित फ्लैट के बारे में अहम जानकारियां दीं।

Sushant Rhea

शीर्ष कोर्टः बिहार सरकार का रिया पर सुशांत के रुपए हड़पने का आरोप

राज्य सरकार ने कहा कि सुशांत को कोई मानसिक बीमारी नहीं थी। रिया ने उनकी बीमारी की झूठी तस्वीर बनाई। उन्हें दवा का ओवरडोज दिया। सीबीआई इस मामले की जांच कर रही है।

भारत का सुप्रीम कोर्ट

सुशांत मामले में लॉ स्टूडेंट की याचिका, शीर्ष कोर्ट बोला-तुम कौन हो?

स्टूडेंट ने याचिका दायर की थी कि सुशांत सिंह मामले में सीबीआई और एनआईए से जांच कराई जाए। लॉ स्टूडेंट के वकील अधिवक्ता सुभाष झा पैरवी कर रहे थे।