अंकिता के लिए सुशांत ने खरीदा था 4.5 करोड़ का फ्लैट, भर रहे थे किस्त
उन्होंने ईडी को यह भी बताया था कि सुशांत चाहकर भी अंकिता से यह फ्लैट खाली करने के लिए नहीं कह पा रहे थे।
उन्होंने ईडी को यह भी बताया था कि सुशांत चाहकर भी अंकिता से यह फ्लैट खाली करने के लिए नहीं कह पा रहे थे।
जयंती सुशांत के अकाउंट हैंडल करती थी। साथ ही, एजेंसी ने सुशांत को कई फिल्मों में काम भी दिलाया था। ईडी ने गुरुवार को जयंती से 12 घंटे पूछताछ की।
उनके प्लान में अच्छे राइटर्स का एक पूल बनाना था। उन्होंने हॉलीवुड में काम करने तक का प्लान बनाया था।
श्रुति मोदी ने ईडी अधिकारियों को उनके और सुशांत के बीच हुए कॉन्ट्रैक्ट के पेपर भी सौंपे हैं। ईडी ने सुशांत की बहन मीतू सिंह का भी बयान दर्ज किया।
सुशांत ने पिछले साल सितंबर में स्टार्टअप के तहत विविड्रेज रियलिटी एक्स प्राइवेट लिमिटेड को रजिस्टर्ड कराया था। इसमें रिया और शोविक डायरेक्टर हैं।
सुशांत अपनी बहन से नाराज नजर आए। उन्होंने रिया, उसके पिता और पूरे परिवार की तारीफ भी की। सुशांत ने रिया को लिखे वॉट्सऐप मैसेज में बहन प्रियंका को दुष्ट (इविल) तक कह डाला।
ईडी ने शोविक से 18 घंटे पूछताछ की। यह इस केस की अब तक की सबसे लंबी पूछताछ थी। शोविक शनिवार सुबह 11 बजे ईडी के ऑफिस पहुंचे थे और रविवार सुबह 6.30 बजे वहां से निकले।
रिया ने ईडी को ऑडिट रिपोर्ट भी सौंपी। इस रिपोर्ट में रिया ने अपने खार स्थित फ्लैट के बारे में अहम जानकारियां दीं।
राज्य सरकार ने कहा कि सुशांत को कोई मानसिक बीमारी नहीं थी। रिया ने उनकी बीमारी की झूठी तस्वीर बनाई। उन्हें दवा का ओवरडोज दिया। सीबीआई इस मामले की जांच कर रही है।
स्टूडेंट ने याचिका दायर की थी कि सुशांत सिंह मामले में सीबीआई और एनआईए से जांच कराई जाए। लॉ स्टूडेंट के वकील अधिवक्ता सुभाष झा पैरवी कर रहे थे।