Site icon AAMMAT.in: AAM MAT NEWS

सीबीएसईः 12वीं बोर्ड का परिणाम घोषित, 88.78 फीसदी विद्यार्थी पास

सीबीएसईः 12वीं बोर्ड का परिणाम घोषित, 88.78 फीसदी विद्यार्थी पास | CBSE

आम मत | नई दिल्ली

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के 12वीं बोर्ड का रिजल्ट सोमवार को जारी हो गया। इसमें 88.78 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। इस बार 12वीं बोर्ड में पासिंग पर्सेंटेज पिछली बार की तुलना में 5.38 फीसदी ज्यादा रहा। पिछली बार यह 83.40 प्रतिशत था। इस बार सीबीएसई ने मेरिट लिस्ट जारी नहीं की।

इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी। लड़कियों का पास पर्सेंटेज 92.15 जबकि लड़कों का पर्सेंटेज 86.19% रहा। कोरोना के कारण इस साल जुलाई में आ रहा है। इस बार बोर्ड कोरोना लॉकडाउन के कारण पैदा हुए परिस्थितियां के चलते बाकी एग्जाम नहीं करा पाया है। इसी वजह से मेरिट लिस्ट और टॉपर्स की लिस्ट भी जारी नहीं की जा रही है।

इस बार विद्यार्थियों को डिजिटल मार्कशीट दी जाएगी। इसे digilocker.gov.in से डाउनलोड करना होगा। बोर्ड की तरफ से स्टूडेंट्स को डिजिलॉकर क्रेडेंशियल्स एसएमसएस के जरिए दिए हैं। इसका इस्तेमाल कर वे अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं। स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशिल वेबसाइट http://cbseresults.nic.in और http://results.gov.in पर रिजल्ट देख सकते हैं।

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद CBSE ने 1 से 15 जुलाई के बीच होने वाले 10वीं और 12वीं की बाकी बची परीक्षाओं को कैंसल कर दिया था और असेसमेंट स्कीम के आधार पर जारी करने का फैसला किया था।

16 रीजन की पासिंग पर्सेंटेज

रीजनपासिंग पर्सेंटेज
1.त्रिवेंद्रम97.67
2.बेंगलुरु97.05
3.चेन्नई96.17
4.दिल्ली94.61
5.पश्चिमी दिल्ली94.24
6.पूर्वी पंचकुला92.52
7.चंडीगढ़92.04
8.भुवनेश्वर91.46
9.भोपाल90.95
10.पुणे90.24
11.अजमेर87.60
12.नोएडा84.87
13.गुवाहाटी83.37
14.देहरादून83.22
15.प्रयागराज82.49
16.पटना74.57
Exit mobile version