Site icon AAMMAT.in: AAM MAT NEWS

आईएमए का दावा, भारत में कोरोना का कम्यूनिटी स्प्रेड हो चुका है शुरू

कम्यूनिटी स्प्रेड

आम मत | नई दिल्ली

देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। केंद्र सरकार भले ही यह कहती रहे कि देश में स्थिति काबू में है। वहीं, इसके उल्ट इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) का कहना है कि भारत में अब कोरोना का कम्यूनिटी स्प्रेड शुरू हो गया है। साथ ही, हालात बहुत ही ज्यादा खराब हो चुके हैं।

आईएमए हॉस्पिटल बोर्ड ऑफ इंडिया के अध्यक्ष डॉ. वीके मोंगा के अनुसार, भारत में हर रोज 30 हजार से ज्यादा संक्रमित मिल रहे हैं। यह सच में भारत के लिए बहुत खराब हालात हैं। देश के ग्रामीण इलाकों में भी वायरस फैल रहा है। यह एक बुरा संकेत है, जो कम्यूनिटी स्प्रेड की तरह दिखाई दे रहा है।

उन्होंने कहा कि देश में जिस तरह से महामारी में तेजी आ रही है, वह बेहद खतरनाक स्थिति है। डॉ. मोंगा ने कहा कि अब कोरोना ग्रामीण इलाकों में फैल रहा है, जिसके चलते हालात को नियंत्रित करना बेहद मुश्किल हो गया है। दिल्ली में तो हमने इसको कंट्रोल कर लिया, लेकिन महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, गोवा और मध्य प्रदेश के दूरवर्ती इलाकों का क्या होगा?

डॉ. मोंगा का यह बयान बेहद अहम है, क्योंकि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय लगातार कह रहा है कि अब तक भारत में वायरस का कम्युनिटी स्प्रेड शुरू नहीं हुआ है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के इस दावे को कई हेल्थ एक्सपर्ट चैलेंज भी कर चुके हैं।

Exit mobile version