Site icon AAMMAT.in: AAM MAT NEWS

चक्रवाती तूफान निवार की दस्तक, पहले के मुकाबले पड़ा कमजोर

चक्रवाती तूफान निवार की दस्तक, पहले के मुकाबले पड़ा कमजोर

आम मत | चेन्नई

चक्रवाती तूफान निवार ने तमिलनाडु और पुदुचेरी में दस्तक दे दी। हालांकि, मौसम विभाग के अनुसार, तूफान निवार थोड़ा कमजोर पड़ गया है और इसकी रफ्तार 100-110 किमी प्रति घंटा है। ये उत्तर-उत्तर पश्चिम की तरफ पढ़ा जाएगा और कमजोर पड़कर सामान्य तूफान में बदल जाएगा।

 बावजूद इसके तेज हवा के झोंके चेन्नई और कुड्डलोर में समुद्र तट से टकरा रहे हैं। पुदुचेरी में तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश हो रही है। मौसम विभाग की के मुताबिक गई जानकारी के मुताबिक, तमिलनाडु के कुड्डलोर में 25 नवंबर को सुबह साढ़े 8 बजे से रात साढ़े 10 बजे तक 227 एमएम बारिश दर्ज की गई।

चक्रवाती तूफान निवार की दस्तक
चक्रवाती तूफान निवार की दस्तक, पहले के मुकाबले पड़ा कमजोर

पुदुचेरी में 187 एमएम बारिश, करइकल में 84 एमएम, चेन्नै में 89 एमएम और नागापट्नम में 62 एमम तक बारिश दर्ज की गई है। तमिलनाडु में एक लाख लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है।

हमें खबरों को और बेहतर करने में मदद करें

[formidable id=”2″]

Contributor
Do you like आममत न्यूज़ डेस्क's articles? Follow on social!
Exit mobile version