Site icon AAMMAT.in: AAM MAT NEWS

पंजाबः 73 वर्षीय मोहिंदर कौर ने कंगना के खिलाफ दर्ज कराया मानहानि का केस

पंजाबः 73 वर्षीय मोहिंदर कौर ने कंगना के खिलाफ दर्ज कराया मानहानि का केस | kangana dadi

आम मत | नई दिल्ली

अपने बयानों के कारण विवाद और केस झेल रही एक्ट्रेस कंगना रनौत की मुश्किलों में लगातार इजाफा हो रहा है। कंगना के खिलाफ अब पंजाब के बठिंडा में मानहानि की शिकायत दर्ज की गई है। यह शिकायत 73 वर्षीय मोहिंदर कौर ने दर्ज कराई है। मोहिंदर ने शिकायत में कहा कि कंगना ने ट्वीट कर उनकी तुलना एक अन्य महिला (बिलकिस बानो) से कर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि कंगना ने ट्वीट में कहा कि मैं वही दादी हूं, जो शाहीन बाग में भी विरोध कर रही थी। इससे उनकी साख और प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है।

दादी का दावा है कि कंगना के ट्वीट की वजह से उन्हें फैमिली मेंबर्स, रिश्तेदारों, पड़ोसियों, गांववालों और आम जनता की नजरों में मानसिक तनाव, दर्द, उत्पीड़न झेलना पड़ा। इसके बावजूद भी कंगना ने बिना शर्त माफी मांगने की जहमत तक नहीं उठाई।

कंगना ने 100 रुपए में बताया था उपलब्ध

उल्लेखनीय है कि कंगना ने किसान आंदोलन के दौरान मोहिंदर कौर से जुड़ी एक पोस्ट शेयर की थी। साथ ही, पोस्ट लिखा था हाहाहा, यह वही दादी है, जिसे टाइम मैगजीन के कवर पर सबसे पावरफुल इंडियन बताया गया था। वह 100 रुपए में उपलब्ध है। पाकिस्तानी पत्रकारों ने भारत के लिए शर्मनाक तरीके से इंटरनेशनल पीआर को हाईजैक कर लिया है। हमें इंटरनेशनल लेवल पर बोलने के लिए अपने ही लोगों की जरूरत है।’

वहीं, कंगना की पोस्ट वायरल होने के बाद मोहिंदर कौर ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा था, ‘कंगना क्या जानें कि खेती क्या होती है? वह कमली (पागल) है। उसने जो कुछ भी कहा, उस पर लानत है। कंगना को क्या पता कि किसान की कमाई क्या होती है। जब पसीना बहता है, खून गर्म होता है, तब कहीं पैसा आता है। किसानी से पैसा कमाना बहुत मुश्किल है। कंगना ने मुझ पर बहुत गलत तोहमत लगाई है।’

Contributor
Do you like आममत न्यूज़ डेस्क's articles? Follow on social!
Exit mobile version