Site icon AAMMAT.in: AAM MAT NEWS

18 मई से खुलेंगे बदरीनाथ के कपाट, टिहरी राज दरबार में विधिवत तरीके से की गई घोषणा

जो आए बदरी, वो ना आए ओदरी

आम मत | नई दिल्ली

देश के चार धामों में से बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तारीख मंगलवार को टिहरी राज दरबार में तय की गई। बदरीनाथ के कपाट 18 मई को सुबह 4 बजकर 15 मिनट पर श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। बसंत पंचमी के धार्मिक महोत्सव पर टिहरी नरेश महाराजा मनुजेंद्र शाह ने पारंपरिक तौर पर धाम के कपाट खुलने की विधिवत घोषणा की।

18 मई से खुलेंगे बदरीनाथ के कपाट, टिहरी राज दरबार में विधिवत तरीके से की गई घोषणा | tihari raj darbar
18 मई से खुलेंगे बदरीनाथ के कपाट, टिहरी राज दरबार में विधिवत तरीके से की गई घोषणा 3

इससे पहले राज दरबार में गणेश और पंचांग पूजा के साथ भगवान श्री बदरी विशाल का आह्वान किया गया, जबकि श्री बदरीनाथ धाम का तेल कलश डिमरी पुजारियों ने नरेंद्र नगर राजदरबार पहुंचा दिया है। कपाट खुलने की तिथि तय करने के साथ ही भगवान श्री बदरी विशाल के नित्य प्रति अभिषेक में प्रयुक्त होने वाले तिलों के तेल को पिरोने की तिथि भी निश्चित कर दी गई है।

18 मई से खुलेंगे बदरीनाथ के कपाट, टिहरी राज दरबार में विधिवत तरीके से की गई घोषणा | tihari raj darbar1
18 मई से खुलेंगे बदरीनाथ के कपाट, टिहरी राज दरबार में विधिवत तरीके से की गई घोषणा 4

राज दरबार में ही महारानी और अन्य सुहागिन महिलाओं के भगवान बदरी विशाल के अभिषेक के लिए तिलों का तेल पिरोकर तेल कलश में भरा जाएगा। यही तेल कलश नरेंद्र नगर से बदरीनाथ दाम पहुंचेगा और यात्रा काल में इसमें भरे हुए तिलों के तेल से भगवान का अभिषेक होगा।

Contributor
Do you like आममत न्यूज़ डेस्क's articles? Follow on social!
Exit mobile version