Site icon AAMMAT.in: AAM MAT NEWS

5 अगस्त को होगा राम मंदिर निर्माण भूमि पूजन, पीएम रह सकते हैं मौजूद

राम मंदिर निर्माण

आम मत | अयोध्या

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर निर्माण कार्य जल्द ही शुरू हो सकता है। इसके लिए भूमि पूजन का काम 5 अगस्त को हो सकता है। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हो सकते हैं। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर बनाए गए रामजन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष के उत्तराधिकारी महंत कमल नयन दास के पूर्व में कहा था कि ट्रस्ट चाहता है कि सावन के दौरान राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन का कार्यक्रम हो जाए। इसी के चलते ट्रस्ट अध्यक्ष नृत्य गोपालदास ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर भूमि पूजन के अवसर के लिए आमंत्रित किया था।

हालांकि, प्रधानमंत्री की उपस्थिति को लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। उल्लेखनीय है कि शनिवार (18 जुलाई) को ट्रस्ट की बैठक होनी है। नृपेंद्र मिश्रा 16 जुलाई से ही अयोध्या में मौजूद हैं।

मिश्रा के साथ बीएसएफ के पूर्व डीजी और ट्रस्ट के सलाहकार केके शर्मा भी अयोध्या पहुंच चुके हैं। वहीं, बड़े इंजीनियरों की टीम भी अयोध्या में मौजूद है। इधर, राम मंदिर का मॉडल तैयार करने वाले चंद्रकांत सोमपुरा के अलावा उनके बेटे निखिल सोमपुरा भी अयोध्या पहुंचे गए हैं, जो बैठक में शामिल हो सकते हैं। माना जा रहा है कि शनिवार को होने वाली बैठक में मंदिर निर्माण की तिथि पर मुहर लग सकती है।

Contributor
Exit mobile version