Site icon AAMMAT.in: AAM MAT NEWS

शीतकाल के लिए 19 नवंबर को बंद होंगे बदरीनाथ धाम के कपाट

जो आए बदरी, वो ना आए ओदरी

आम मत | ऋषिकेश

विजयदशमी पर देश के चारधामों में से एक बदरीनाथ धाम के कपाट बंद करने की तिथि की घोषणा कर दी गई। शीतकाल के लिए बदरीनाथ धाम के कपाट 19 नवंबर को बंद कर दिए जाएंगे। रविवार को रावल ईश्वरप्रसाद नंबूदरी, धर्माधिकारी भुवनचंद्र उनियाल, देवस्थानम् बोर्ड के अधिकारियों, मंदिर समिति से जुड़े लोगों और भक्तों की उपस्थिति में कपाट बंद करने की तिथि घोषित की गई है।

बद्रीनाथ के अलावा 15 नवंबर को गंगोत्री, 16 नवंबर को यमुनोत्री और केदारनाथ के कपाट बंद किए जाएंगे। बद्रीनाथ उत्तराखंड के चारधाम में भी शामिल है। ये तीर्थ अलकनंदा नदी के किनारे स्थित है। ये धाम करीब 3,300 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है।

शीतकाल में यहां का वातावरण बहुत ठंडा हो जाता है, बर्फबारी होती है, इस वजह से बद्रीनाथ मंदिर के कपाट शीत ऋतु में बंद कर दिए जाते हैं।

Contributor
Do you like आममत न्यूज़ डेस्क's articles? Follow on social!
Exit mobile version