Site icon AAMMAT.in: AAM MAT NEWS

Corona: विधानसभा में विधायकों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीनेशन की पहली डोज

Corona

आम मत | जयपुर

राजस्थान विधानसभा में विधायकों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना (Corona) संक्रमण से बचाने के लिए वैक्सीन लगाई गयी। उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी, राजस्व मंत्री हरीश चौधरी, सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना सहित 38 विधायकों और 39 फ्रंटलाइन वर्कर्स ने वैक्सीन लगवाई। पहले दिन कुल 77 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगी। विधानसभा सदस्यों को कोरोना (Corona) के संक्रमण से बचाने के लिए टीकाकरण जारी रहेगा।

उल्लेखनीय है कि देश में पहली बार राजस्थान विधानसभा में ही टीकाकरण की पहल की गई है। अब 28 दिन के बाद दूसरी डोज ले सकते है। वैक्सीन के बाद सभी को मौके पर ही वैक्सीनेशन का प्रमाण पत्र दिया गया। उच्च शिक्षा राज्य मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि कोरोना से देश और राज्य मुक्त होने की ओर है, लेकिन फिर से Corona संक्रमितों की संख्या बढ़ने लगी है। इसलिए प्रदेशवासियों से आग्रह करूंगा कि इसके कोई साइड इफेक्ट नहीं है। सभी को वैक्सीन लगवानी चाहिए।

Corona: जनप्रतिनिधियों के वैक्सीन लगवाने से आमजन हो रहा भयमुक्त

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य व सूचना एवं जनसंपर्क राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने टीकाकरण स्थल पर व्यवस्थाओं का अवलोकन करते हुए कहा कि मंत्री, विधायकों और जनप्रतिनिधियों के आगे आकर वैक्सीन लगाने से आमजन भी भय मुक्त हो रहा है। समाज में एक सकारात्मक संदेश जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से वैक्सीन की सुविधा निःशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है। वैक्सीन लगाने के बाद भी कोरोना की गाइडलाइंस को फॉलो करना चाहिए। सोशल डिस्टेंसिंग रखें, सैनेटाइज का इस्तेमाल करें।

सबसे पहले राजेंद्र राठौड़ ने लगवाया टीका

सबसे पहले उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने टीका लगवाया। इसके बाद में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व विधायक दीपेंद्र सिंह शेखावत, बाबूलाल नागर, अमीन खां, राजकुमार शर्मा, नारायण सिंह देवल, बलवान पूनियां, ज्ञान सिंह, जे.पी, चंदेलिया, सुभाष पूनियां, राजेंद्र सिंह गुढ़ा, जगसीराम कोली, खिलाड़ी लाल बैरवां, राम प्रताप, अभिनेष महर्षि सहित अन्य विधायक और फ्रंटलाइन वर्कर्स ने वैक्सीन की डोज ली।

Contributor
Do you like आममत न्यूज़ डेस्क's articles? Follow on social!
Exit mobile version