Site icon AAMMAT.in: AAM MAT NEWS

FilmFare: इरफान बेस्ट एक्टर तो तापसी बेस्ट एक्ट्रेस, गुलाबो सिताबो और थप्पड़ की रही धूम

FilmFare

आम मत | मुंबई

66वें फिल्मफेयर (FilmFare) अवॉर्ड्स का एलान कर दिया गया है। कोरोना ने दुनिया में बहुत सी चीजें बदल दी हैं। अवॉर्ड सेरेमनी भी इससे अछूता नहीं है। पिछले साल लॉकडाउन की वजह से फिल्म उद्योग को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। इसके बावजूद मेकर्स से लेकर कलाकार तक अपने प्रशंसकों का मनोरंजन करने की कोशिश करते दिखे। इन्हीं कलाकारों और फिल्मों से जुड़े सदस्यों के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड की घोषणा की गई।

लॉकडाउन की वजह से कई फिल्में सिनेमाघरों की बजाय सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुईं, जैसे- गुलाबो सिताबो, गुंजन सक्सेना और दिल बेचारा। बेस्ट कोरियोग्राफी का अवॉर्ड सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म दिल बेचारा के लिए फराह खान को मिला। इसके अलावा गुलाबो सिताबो कई अवॉर्ड जीतने में कामयाब रही। इरफान खान को इंग्लिश मीडियम के लिए बेस्ट एक्टर और तापसी पन्नू को थप्पड़ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के पुरस्कार (FilmFare) से नवाजा गया। थप्पड़ को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड दिया गया।

FilmFare: इन्हें मिले ये पुरस्कार

FilmFare
FilmFare: इरफान बेस्ट एक्टर तो तापसी बेस्ट एक्ट्रेस, गुलाबो सिताबो और थप्पड़ की रही धूम 2

FilmFare शॉर्ट फिल्म अवॉर्ड्स

Contributor
Exit mobile version