Site icon AAMMAT.in: AAM MAT NEWS

अभिनेता गोविंदा का दावा- बॉलीवुड इंडस्ट्री को 4-5 लोग ही कर रहे कंट्रोल

बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा

आम मत | मुंबई

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद उपजे नेपोटिज्म के विवाद में अब गोविंदा भी कूद पड़े हैं। सुशांत की मौत के बाद कंगना रनौत ने करण जौहर पर नेपोटिज्म बढ़ाने का आरोप लगाया। साथ ही, अन्य लोगों को भी इसमें लपेटा। इसके बाद सिंगर सोनू निगम ने टी-सीरीज और सलमान खान को बॉलीवुड का माफिया तक कह दिया।

इस विवाद में सोमवार को गोविंदा ने भी बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि उनके पिता अरुण कुमार आहूजा और माता निर्मला देवी एक्टर्स थे। इसके बावजूद उन्हें इंडस्ट्री में जगह बनाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा। गोविंदा ने कहा कि बॉलीवुड को 4-5 लोग ही चला रहे हैं। वे फैसला करते हैं कि जो उनके करीबी नहीं है उनकी फिल्मों को ठीक-ठाक रिलीज होने देना है या नहीं।

मेरी कुछ अच्छी फिल्मों को भी ढंग की रिलीज नहीं मिल पाई थी. लेकिन चीजें अब काफी बदल रही हैं। बॉलीवुड में कैंप्स होते हैं। अपने करिअर के शुरुआती दौर में उन्हें प्रोड्यूसर्स से मिलने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ता था। उन्होंने कहा कि पहले टैलेंटेड व्यक्ति को काम मिल जाता था। सभी फिल्मों को सिनेमाघरों में बराबर मौके मिल जाते थे। आज ऐसा नहीं है।

Contributor
Exit mobile version