Site icon AAMMAT.in: AAM MAT NEWS

फ्रेंच ओपन में 19 वर्षीय इगा ने रचा इतिहास, खिताब जीतने वाली पोलैंड की पहली खिलाड़ी

फ्रेंच ओपन में 19 वर्षीय इगा ने रचा इतिहास, खिताब जीतने वाली पोलैंड की पहली खिलाड़ी | Ega French Open

आम मत | नई दिल्ली

फ्रेंच ओपन ग्रैंड स्लेम में पोलैंड की इगा स्वियातेक ने शनिवार को इतिहास रच दिया। 19 वर्षीय इगा ने अमेरिका की चौथी वरीयता प्राप्त सोफिया केनिन को हराकर फ्रेंच ओपन ग्रैंड स्लैम एकल खिताब अपने नाम किया। 19 साल की स्वियातेक ने खिताबी मुकाबले में केनिन को 6-4, 6-1 से हराया। इस जीत के साथ ही स्वियातेक फ्रेंच ओपन जीतने वाली पोलैंड की पहली खिलाड़ी बन गई हैं।

स्वियातेक ने गुरुवार को सेमीफाइनल में अर्जेंटीना की क्वालीफायर नादिया पोदोरोस्का को 6-2 6-1 से शिकस्त देकर फाइनल में अपनी जगह बनाई थी। जीत के बाद दुनिया के 54 वें नंबर के खिलाड़ी स्वियातेक ने कहा, ‘मैं बहुत खुश हूं। मैं बहुत खुश हूं कि मेरा परिवार आखिरकार यहां आ गया। यह मेरे लिए बहुत ही गौरव का क्षण है।’

स्वियातेक 1975 के बाद शुरू हुई डब्ल्यूटीए कम्प्यूटर रैंकिंग के बाद रोलां गैरां के महिला फाइनल में पहुंचने वाली सबसे निचली रैंकिंग की खिलाड़ी बनी थीं। उनकी रैंकिंग 54 है। वह ओपन युग में सातवीं गैर वरीय खिलाड़ी हैं, जो फ्रेंच ओपन के फाइनल में पहुंचीं।

Contributor
Do you like आममत न्यूज़ डेस्क's articles? Follow on social!
Exit mobile version