Site icon AAMMAT.in: AAM MAT NEWS

CM Gehlot: मुख्यमंत्री की बड़ी सौगात, १ जून से बिजली के बिल में भारी छूट

Zero Electricity Bill in Rajasthan, CM Ashok Gehlot, Rajasthan Government

आम मत | जयपुर (राजस्थान)

महँगाई से त्रस्त प्रदेश की जनता को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की एक और सौगात, १ जून से बिजली के बिल में भारी छूट

Zero Electricity Bill: जन भावना को देखते हुए, महंगाई राहत शिविर से मिले जनता के फीडबैक के बाद आज रात मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बिजली के बिल में गरीब और मध्यम वर्ग को बड़ी रहत दी। मुख्यमंत्री ने बिजली के बिलों में लगने वाले फ्यूल सरचार्ज में छूट देने के साथ साथ स्थाई शुल्क और अन्य चार्जेज में भी बड़ी छूट की घोषणा की। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने १०० यूनिट तक बिजली के उपभोग पर बिजली का बिल जीरो (Zero Electricity Bill) करने की भी घोषणा की। संपूर्ण जानकारी निम्न प्रकार हैं :-

महंगाई राहत शिविरों के अवलोकन व जनता से बात करने पर फीडबैक आया कि बिजली बिलों में मिलने वाली स्लैबवार छूट में थोड़ा बदलाव किया जाए. – मई महीने में बिजली बिलों में आए फ्यूल सरचार्ज को लेकर भी जनता से फीडबैक मिला जिसके आधार पर बड़ा फैसला किया है. –

– 100 यूनिट प्रतिमाह तक बिजली उपभोग वालों का बिजली बिल शून्य होगा. उन्हें पूर्ववत कोई बिल नहीं देना होगा.

– 100 यूनिट प्रतिमाह से ज्यादा उपभोग करने वाले वर्ग के परिवारों को भी पहले 100 यूनिट बिजली फ्री (Zero Electricity Bill) दी जाएगी यानी कितना भी बिल क्यों ना आए, पहले 100 यूनिट का कोई भी विद्युत शुल्क नहीं देना होगा.

– खासकर मध्यम वर्ग के लोगों को ध्यान में रखते हुए 200 यूनिट प्रतिमाह तक बिजली उपभोग करने वाले उपभोक्ताओं को पहले 100 यूनिट बिजली फ्री के साथ 200 यूनिट तक के स्थायी शुल्क, फ्यूल सरचार्ज एवं तमाम अन्य शुल्क माफ होंगे एवं इनका भुगतान राज्य सरकार करेगी.

CM Gehlot: मुख्यमंत्री की बड़ी सौगात, १ जून से बिजली के बिल में भारी छूट | google news follow aammat india

नवीनतम जानकारी और ख़बरों के लिये पढ़ते रहिए हिंदी दैनिक समाचार पत्र आम मत (AAMMAT.In)

सभी ताज़ा ख़बरें यहाँ पढ़ें
Follow Us: Facebook | YouTube | Twitter
Exit mobile version