Site icon AAMMAT.in: AAM MAT NEWS

LAC पर तनाव के बीच भारत-अमेरिका के मंत्रियों में होगी वार्ता

LAC पर तनाव के बीच भारत-अमेरिका के मंत्रियों में होगी वार्ता | Pompiyo and jaishankar

आम मत | नई दिल्ली

लद्दाख स्थित वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर भारत-चीन में तनाव के बीच अमेरिका और भारत में मंत्री स्तरीय बैठक होने वाली है। 27 अक्टूबर को होने वाली यह बैठक टू प्लस टू होगी। बैठक का यह तीसरा संस्करण है, जिसकी मेजबानी भारत करेगा।

सरकार ने बयान जारी कर कहा कि अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो और रक्षा मंत्री मार्क टी एस्पर वार्ता के लिए 26 और 27 अक्टूबर को दो दिवसीय भारतीय दौरे पर रहेंगे। भारत की ओर से वार्ता का प्रतिनिधित्व रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस जयशंकर करेंगे। बातचीत के इस तीसरे संस्करण में दोनों पक्ष हिंद-प्रशांत क्षेत्र और भारत के पड़ोस के क्षेत्र के अलावा अहम द्विपक्षीय मसलों पर चर्चा करेंगे।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस तरह की वार्ता को मंजूरी दी थी। इस वार्ता का पहला संस्‍करण सितंबर 2018 में दिल्ली में आयोजित किया गया था। दूसरा संस्करण पिछले साल दिसंबर में वाशिंगटन में आयोजित हुआ था।

Contributor
Do you like आममत न्यूज़ डेस्क's articles? Follow on social!
Exit mobile version