Site icon AAMMAT.in: AAM MAT NEWS

शाह के दौरे से पहले सीएम ममता को लग रहे झटके, पार्टी से एक के बाद एक विधायक दे रहे इस्तीफे

शाह के दौरे से पहले सीएम ममता को लग रहे झटके, पार्टी से एक के बाद एक विधायक दे रहे इस्तीफे | mamata

आम मत | कोलकाता / नई दिल्ली

पश्चिम बंगाल में अगले वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं। वहीं, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को एक के बाद एक झटके लग रहे हैं। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में इस्तीफे देने की झड़ी सी लग गई है। पिछले दिनों शुभेंदु अधिकार और बैरकपुर से विधायक शीलभद्र दत्ता के बाद अब पार्टी विधायक बनासरी मैती ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। बनसारी पार्टी छोड़ने वाले शुभेंदु सरकार के गढ़ कहे जाने वाले पूर्वी मिदनापुर जिले से ताल्लुक रखती हैं। वह जिले की कांति उत्तर से विधायक हैं। ममता बनर्जी की पार्टी में विधानसभा चुनाव से पहले भगदड़ मच गई है।

इससे पहले शुक्रवार सुबह पहले बैरकपुर से विधायक शीलभद्र दत्ता ने पार्टी छोड़ने का ऐलान कर डाला। दोपहर आते-आते अल्पसंख्यक सेल में महासचिव कबिरुल इस्लाम ने भी इस्तीफा दे दिया। शीलभद्र दत्ता पार्टी छोड़ने से पहले कई बार प्रशांत किशोर को लेकर नाराजगी जता चुके हैं। प्रशांत के काम करने के तरीके को उन्होंने मार्केटिंग कंपनी जैसा करार दिया और कहा था कि ऐसे माहौल में काम नहीं हो सकता है।

शीलभद्र के बाद अब टीएमसी नेता कबिरुल इस्लाम ने भी टीएमसी के अल्पसंख्यक सेल के महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया। ये इस्तीफे ऐसे समय में हो रहे हैं, जब गृह मंत्री और बीजेपी के पू्र्व अध्यक्ष अमित शाह 2 दिन के बंगाल दौरे पर शनिवार को पहुंच रहे हैं।

शाह दो दिनों तक बंगाल में रहेंगे और इस दौरान वह कई बैठकों में हिस्सा लेंगे। कयास लगाए जा रहे हैं कि अमित शाह के बंगाल दौरे के दौरान कई नेता बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।

Contributor
Do you like आममत न्यूज़ डेस्क's articles? Follow on social!
Exit mobile version