Site icon AAMMAT.in: AAM MAT NEWS

राजस्थानः गहलोत कैबिनेट का फैसला, जयपुर सहित 8 जिलों में नाइट कर्फ्यू

सीएम अशोक गहलोत

आम मत | जयपुर

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते शनिवार को मंत्रिपरिषद की बैठक ली। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित 8 जिलों जयपुर, जोधपुर, कोटा, बीकानेर, उदयपुर, अजमेर, अलवर एवं भीलवाड़ा के नगरीय क्षेत्र में बाजार, रेस्टोरेंट, शॉपिंग मॉल और अन्य वाणिज्यिक संस्थान रात्रि 7 बजे तक ही खुले रहेंगे।

इन 8 जिला मुख्यालयों के नगरीय क्षेत्र में रात्रि 8.00 बजे से सुबह 6 बजे तक रात्रिकालीन (नाइट) कर्फ्यू रहेगा। इस दौरान विवाह समारोह में जाने वाले, दवाइयों सहित अति आवश्यक सेवाओं और बस-ट्रेन, हवाई जहाज की यात्रा करने वाले लोगों को छूट रहेगी। इन जिलों के नगरीय क्षेत्र में ऐसे राजकीय और निजी ऑफिसों जहां 100 से अधिक कार्मिक कार्यरत हैं। वहां कार्य दिवसों में कार्मिकों की उपस्थिति 75 प्रतिशत से अधिक नहीं होगी।

इन संस्थानों में स्टाफ को रोटेशन के आधार पर बुलाया जाएगा। बैठक में तय हुआ कि प्रदेश में शादी आदि समारोह में शामिल होने वाले लोगों की संख्या अधिकतम 100 होगी। वहीं, मास्क ना लगाने पर जुर्माना 200 से बढ़ाकर 500 रुपए कर दिया गया है।

Contributor
Do you like आममत न्यूज़ डेस्क's articles? Follow on social!
Exit mobile version