Site icon AAMMAT.in: AAM MAT NEWS

बिहार चुनावः जेडीयू ने जारी की 115 प्रत्याशियों के नामों की पहली सूची

बिहार चुनावः जेडीयू ने जारी की 115 प्रत्याशियों के नामों की पहली सूची | JDU List

आम मत | पटना

बिहार विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे जैसे पास आ रही है। वैसे वैसे राजनीतिक गलियारों में सरगर्मियां तेज हो गई हैं। मंगलवार को एनडीए की ओर से सीटों का बंटवारा और भाजपा की ओर से पहली सूची जारी की गई। इसके बाद बुधवार को एनडीए के अन्य घटक दल जदयू ने 115 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी।

जेडीयू ने पटना की मोकामा सीट से राजीव लोचन नारायण सिंह उर्फ अशोक को चुनाव मैदान में उतारा है। इस पर राजीव लोचन का मुकाबला आरजेडी के अनंत नारायण सिंह उर्फ छोटे सरकार से होगा। जेडीयू ने सुपौल की त्रिवेणीगंज सीट से वीणा भारती, अररिया से शगुफ्ता आलम, पूर्णिया की रुपौली सीट से बीमा भारती और पूर्णिया की ही धमदाहा सीट से लेसी सिंह को उम्मीदवार बनाया।

जेडीयू ने मधेपुरा के आलमनगर से नरेंद्र नारायण यादव, सिंहेश्वर से रमेश ऋषिदेव, सोनवर्षा से रत्नेश सदा, मुजफ्फरपुर के गायघाट से महेश्वर प्रसाद यादव और दरभंगा के बहादुरपुर से मदन सहनी को चुनाव मैदान में उतारा है।

Contributor
Do you like आममत न्यूज़ डेस्क's articles? Follow on social!
Exit mobile version