Site icon AAMMAT.in: AAM MAT NEWS

बिहारः 23 को बुलाया जा सकता है विधानमंडल सत्र, नंदकिशोर बन सकते हैं स्पीकर

बिहारः 23 को बुलाया जा सकता है विधानमंडल सत्र, नंदकिशोर बन सकते हैं स्पीकर | nand kishore yadav

आम मत | पटना

बिहार में गठन के बाद नीतीश सरकार ने कार्य शुरू कर दिया। मंगलवार को कैबिनेट की पहली बैठक बुलाई गई। इसमें विधानमंडल का पहला सत्र 23 नवंबर को बुलाने पर सहमति बनी। बैठक में हम पार्टी अध्यक्ष जीतनराम मांझी को प्रोटेम स्पीकर बनाने पर भी सहमति बनी। पहले सत्र में प्रोटेम स्‍पीकर नए सदस्‍यों को शपथ दिलाएंगे। इसके बाद स्‍पीकर का चुनाव होगा।

माना जा रहा है कि बीजेपी के नंद किशोर यादव को स्‍पीकर बनाने पर एनडीए में सहमति बन गई है। एनडीए को विधानसभा में बहुमत को देखते हुए उनका स्‍पीकर बनना तय माना जा रहा है। नंदकिशोर यादव पटना साहिब सीट से सातवीं बार विधायक बने हैं। वे पिछली सरकार में पथ निर्माण मंत्री थे।

Contributor
Do you like आममत न्यूज़ डेस्क's articles? Follow on social!
Exit mobile version