Site icon AAMMAT.in: AAM MAT NEWS

द्वितीय विश्वयुद्ध की तरह कोरोना भी हमेशा इतिहास का हिस्सा रहेगाः मोदी

India-Italy Virtual Summit

The Prime Minister, Shri Narendra Modi addressing at the India-Italy Virtual Summit, in New Delhi on November 06, 2020.

भारत-इटली डिजिटल शिखर सम्मेलन को प्रधानमंत्री ने किया संबोधित

आम मत | नई दिल्ली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को भारत-इटली द्विपक्षीय डिजिटल शिखर सम्मेलन को संबोधित किया। उन्होंने कहा कोविड-19 महामारी द्वितीय विश्वयुद्ध की तरह हमेशा इतिहास का एक हिस्सा रहेगी। उन्होंने जोर देते हुए कहा हमें खुद को कोरोना महामारी के बाद की दुनिया के लिए तैयार करना होगा। हमें इसके बाद सामने आने वाली चुनौतियों और अवसरों के लिए खुद को तैयार रखना होगा।

प्रधानमंत्री ने कोरोना के कारण जान गंवाने वाले लोगों के लिए संवेदना भी व्यक्त की। मोदी ने कहा, मैं इटली में कोरोना के कारण की वजह से हुए नुकसान के लिए सभी भारतीयों की ओर से संवेदना व्यक्त करता हूं। दुनिया के अन्य देशों को जिस समय कोरोना के बारे में पता चल रहा था, तब इटली इसका सामना कर रहा था।

उन्होंने कहा, मैं आशा करता हूं कि कोरोना की स्थिति सुधरने के बाद हमें इटली की संसद के सदस्यों का भारत में स्वागत करने का मौका मिलेगा। हम सभी को कोरोना के बाद की दुनिया के लिए तैयार होना होगा। इससे उत्पन्न होने वाली चुनौतियों और अवसरों के लिए हम सभी को नए सिरे से तैयार रहना होगा।

Contributor
Do you like आममत न्यूज़ डेस्क's articles? Follow on social!
Exit mobile version