Site icon AAMMAT.in: AAM MAT NEWS

चेन्नई दौरे पर अमित शाह, 67 हजार करोड़ की परियोजनाओं की आधारशिला रखी

चेन्नई दौरे पर अमित शाह, 67 हजार करोड़ की परियोजनाओं की आधारशिला रखी | Shah at chennai

आम मत | चेन्नई

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को तमिलनाडु के दो दिवसीय दौरे पर चेन्नई पहुंचे। उन्होंने यहां पेयजल आपूर्ति को पूरा करने के लिए 380 करोड़ रुपए की लागत से तैयार 5 जलाशयों को शहर के समर्पित किया। साथ ही, शाह ने 67 हजार करोड़ रुपए की विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला रखी।

शाह ने जिन परियोजनाओं की आधारशिला रखी उनमें 61 हजार करोड़ से अधिक की लागत वाले चेन्नई मेट्रो रेल का दूसरा चरण, कोयम्बटूर में एलिवेटेड राजमार्ग जिसकी अनुमानित लागत 1,620 करोड़ है। करूर जिले में कावेरी नदी के पार एक बैराज और यहां 3 हजार करोड़ रुपए से अधिक की आईओसीएल की परियोजनाएं शामिल हैं।

शाह चेन्नई दौरे के दौरान पूर्व सीएम एम करुणानिधि के बेटे और डीएमके अध्यक्ष एमके स्टालिन के बड़े भाई एम अलगिरि से मुलाकात करेंगे। यह मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है, क्योंकि माना जा रहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा अलगिरि की संभावित पार्टी केडीएमके के साथ मिलकर चुनाव लड़ सकती है।

Contributor
Do you like आममत न्यूज़ डेस्क's articles? Follow on social!
Exit mobile version