Site icon AAMMAT.in: AAM MAT NEWS

अमेरिकाः चुनाव जीतते ही बाइडेन ने लॉन्च की वेबसाइट और ट्वीटर हैंडल

अमेरिकाः चुनाव जीतते ही बाइडेन ने लॉन्च की वेबसाइट और ट्वीटर हैंडल | Biden new website

President Donald Trump and first lady Melania Trump participate in a Memorial Day ceremony at Fort McHenry National Monument and Historic Shrine, Monday, May 25, 2020, in Baltimore. (AP Photo/Evan Vucci)

आम मत | वॉशिंगटन

अमेरिका में राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतने के बाद जो बाइडेन ने रविवार से सरकार गठन और सत्ता हस्तांतरण का काम शुरू कर दिया। इसी कड़ी में बाइडेन ने BuildBackBatter.com नाम से वेबसाइट और @Transition नाम से ट्वीटर हैंडल लॉन्च किया।

बाइडेन और कमला हैरिस के सामने कोरोना, आर्थिक सुधार, नस्ली भेदभाव और जलवायु परिवर्तन जैस प्रमुख मुद्दे होंगे। जीत से पहले बाइडेन ने कहा था, जनता ने उन्हें कोरोना से बचाव और अर्थव्यवस्था पर काम करने के लिए वोट दिया है।

वे राष्ट्रपति कार्यालय पहुंचने पर पहले दिन से अपनी योजना पर काम शुरू कर देंगे।  उन्होंने दावा किया कि वे देश में 2.36 लाख लोगों की जान ले चुके वायरस को नियंत्रित कर लेंगे। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति के चुनाव में बाइडेन को अब तक के सर्वाधिक (7 करोड़ से ज्यादा) वोट मिले। साथ ही उन्हें 290 इलेक्टोरल वोट मिले।

Contributor
Do you like आममत न्यूज़ डेस्क's articles? Follow on social!
Exit mobile version