Site icon AAMMAT.in: AAM MAT NEWS

गूगल फोटोज में जुड़े न्यू फीचर्स, मोबाइल की 2D फोटो को बना पाएंगे 3D

गूगल फोटोज में जुड़े न्यू फीचर्स, मोबाइल की 2D फोटो को बना पाएंगे 3D | google photos

आम मत | नई दिल्ली

अगर आप एंड्रॉयड या आईफोन में गूगल फोटोज ऐप का उपयोग करते हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। गूगल फोटोज में हाई क्वालिटी फोटोज के फ्री बैकअप लिए जा सकते हैं। हालांकि, गूगल आने वाले कुछ महीनों में फ्री स्कीम बंद करने वाला है।

वहीं, गूगल फोटोज में कुछ नए फीचर्स भी जोड़े गए हैं। ये फीचर्स मोबाइल पर गूगल फोटोज ऐप करने वाले यूजर्स के लिए काफी अच्छे हैं। गूगल फोटोज में अब से आप नॉर्मल फ़ोटोज़ को 3D इमेज बना सकेंगे। इसे सिनेमैटिक फोटोज (Cinematic Photos) कहा जा रहा है। इसके तहत आप अपनी फ़ोटो गैलरी की 2D इमेज को 3D में तब्दील कर पाएंगे। इस फीचर के साथ में पैनिंग इफ़ेक्ट देखने को मिलेगा।

कंपनी के मुताबिक़ ये फ़ीचर उन फ़ोटोज़ के लिए जो ऐसे कैमरे से क्लिक की गई हैं जिनमें डेप्थ इफ़ेक्ट नहीं आते हैं। गूगल ने अपने ऑफिशियल ब्लॉग में एक जिफ शेयर किया है। इसमें ये दिखाया गया कि कैसे सिर्फ़ एक क्लिक से ही 2D इमेज को 3D में बदला जा सकता है।

गूगल फ़ोटोज़ के टाइमलाइन फ़ीचर से आप सैटेलाइट या टेरेन जैसे लेयर्स में से एक सेलेक्ट कर सकते हैं। गूगल फ़ोटोज़ ओपन करते ही यूज़र्स को एक नोटिफिकेशन मिलेगा जिसमें लिखा होगा कि आप मैप में ऐडेड टाइमलाइन के ज़रिए पाथ देख सकते हैं।

Contributor
Do you like आममत न्यूज़ डेस्क's articles? Follow on social!
Exit mobile version