Site icon AAMMAT.in: AAM MAT NEWS

दुनिया में निवेश का हॉटस्पॉट बन सकता है भारतः सीतारमण

दुनिया में निवेश का हॉटस्पॉट बन सकता है भारतः सीतारमण

आम मत | नई दिल्ली

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के कार्यक्रम को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारत दुनिया में निवेश का एक प्रमुख केंद्र या हॉटस्पॉट बन सकता है। सरकार भारत को निवेश का केंद्र बनाने की दिशा में कदम उठा रही है| वित्त मंत्री ने कहा कि सुधारों की रफ्तार को कायम रखा जाएगा।

दुनिया में निवेश का हॉटस्पॉट बन सकता है भारतः सीतारमण
दुनिया में निवेश का हॉटस्पॉट बन सकता है भारतः सीतारमण 2
भारत में निवेश

उन्होंने कहा कि बड़े स्तर पर कुछ और सुधारों के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि वित्त मंत्री सीतारमण द्वारा की गई घोषणाएं समय से उठाए गए कदम हैं। उनसे अर्थव्यवस्था में मांग को बढ़ावा मिलेगा।

निर्मला सीतारमण ने अवकाश यात्रा रियायत (एलटीसी) के बदले नकद भुगतान और त्योहारों के मौसम में उपभोक्ता मांग को प्रोत्साहित करने व अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए सरकारी कर्मचारियों को 10 हजार रुपए के अग्रिम भुगतान की घोषणा की थी।

हमें खबरों को और बेहतर करने में मदद करें

[formidable id=”2″]

Contributor
Do you like आममत न्यूज़ डेस्क's articles? Follow on social!
Exit mobile version