Site icon AAMMAT.in: AAM MAT NEWS

ट्विटर ने ट्रंप का पर्सनल अकाउंट किया हमेशा के लिए सस्पेंड, बोले- नहीं दबा सकते हमारी आवाज

डोनाल्ड ट्रंप को जॉब की ऑफर!, USA Latest News, Donald Trump, US President, Donald Trump Case, Donald Trump News,

आम मत | नई दिल्ली

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का पर्सनल ट्वीटर अकाउंट हमेशा के लिए सस्पेंड कर दिया गया। इसके बाद ट्रंप ने ऑफिशियल अकाउंट @POTUS से ट्वीट किया, जिसे ट्वीटर कुछ देर में ही डिलीट कर दिया। ट्विटर ने ट्रम्प के पर्सनल अकाउंट को हमेशा के लिए स्थायी रूप से सस्पेंड कर दिया। ट्विटर ने कहा कि भविष्य में हिंसा के खतरे को भांपते हुए हमने ये फैसला लिया। ट्विटर ने कहा, ‘ट्रम्प के अकाउंट के हाल में किए गए ट्वीट्स की समीक्षा की गई। स

मीक्षा के बाद खतरे को देखते हुए हमने उनका अकाउंट स्थायी रूप से बंद करने का फैसला लिया।’ ट्विटर ने इससे पहले चेतावनी दी थी कि ट्रम्प ने भविष्य में नियम तोड़े तो उनका अकाउंट हमेशा के लिए बंद किया जा सकता है।

ट्विटर ने ट्रंप का पर्सनल अकाउंट किया हमेशा के लिए सस्पेंड, बोले- नहीं दबा सकते हमारी आवाज | trump twitter suspand
ट्विटर ने ट्रंप का पर्सनल अकाउंट किया हमेशा के लिए सस्पेंड, बोले- नहीं दबा सकते हमारी आवाज 2

उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले ही फेसबुक ने भी ट्रंप के फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट को दो सप्ताह के लिए बैन कर दिया था। फेसबुक ने ट्रंप के एक वीडियो को विवादित बताते हुए यह कदम उठाया था।

ऑफिशियल अकाउंट से ये लिखा था ट्रंप ने

इस ऑफिशियल अकाउंट से ट्रम्प ने लिखा, ‘हम भविष्य में एक नया प्लेटफॉर्म बनाएंगे। हमारी आवाज दबाई नहीं जा सकती। ट्विटर हमारे अधिकार को दबाने में लगा है। ट्विटर ने डेमोक्रेट के साथ मिलकर मेरा अकाउंट ट्विटर से हटवा दिया। 7 करोड़ 50 लाख लोगों के आवाजों को दबाया नहीं जा सकता।’

Contributor
Do you like आममत न्यूज़ डेस्क's articles? Follow on social!
Exit mobile version