Site icon AAMMAT.in: AAM MAT NEWS

ईडी का नीरव मोदी पर शिकंजा, 327 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त

ईडी का नीरव मोदी पर शिकंजा, 327 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त | nirav modi

आम मत | नई दिल्ली

पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) घोटाले के मुख्य आरोपी और भगोड़े हीरा व्यापारी (Diamond) नीरव मोदी (Nirav Modi) के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने बड़ी कार्रवाई की है। निदेशालय ने भगोड़े आर्थिक अपराध अधिनियम के तहत नीरव मोदी की 327 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की। ईडी ने नीरव के मुंबई (Mumbai) के वर्ली स्थित समुद्र महल बिल्डिंग के चार फ्लैट, अलीबाग (Alibagh) में जमीन और फार्महाउस, जैसलमेर में पवन चक्की, लंदन में एक फ्लैट, संयुक्त अरब अमीरात (UAE) स्थित रिहाइशी फ्लैट, शेयर और बैंक में जमा राशि को अपने कब्जे में लिया। उल्लेखनीय है कि भारत में पीएनबी (PNB) में अरबों रुपए के कर्ज घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग (Money Londring) के मामलों का आरोपी नीरव मोदी पिछले साल मार्च से लंदन (London) की एक जेल में कैद है। पिछले महीने लंदन (London) की वेस्टमिंस्टर कोर्ट ने नीरव मोदी को नौ जुलाई तक और न्यायिक हिरासत (Judicial Costody) में रखने का आदेश दिया था। वह गिरफ्तारी के बाद से वैंड्सवर्थ जेल में है। पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के साथ करीब दो अरब डॉलर की धोखाधड़ी के मामले में नीरव मोदी के खिलाफ ब्रिटेन (Britain) में प्रत्यर्पण का मुकदमा चल रहा है। उसके प्रत्यर्पण के मामले पर सात सितंबर को सुनवाई (Hearing) होने वाली है। तब तक उसे हर 28 दिन इसी तरह सुनवाई के लिए पेश किया जाएगा।

Exit mobile version