Site icon AAMMAT.in: AAM MAT NEWS

अमेरिकाः राष्ट्रपति चुनाव में मिली हार पर डोनाल्ड ट्रंप जारी रखेंगे कानूनी लड़ाई

डोनाल्ड ट्रंप को जॉब की ऑफर!, USA Latest News, Donald Trump, US President, Donald Trump Case, Donald Trump News,

आम मत | वॉशिंगटन डीसी

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप तीन नवंबर को हुए चुनाव से संबंधित कानूनी लड़ाई जारी रखेंगे। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कायली मैकनेनी का यह बयान इलेक्टोरल कॉलेज द्वारा जो बाइडन की जीत पर मुहर लगाने के एक दिन बाद आया है। बाइडन 20 जनवरी को शपथ ग्रहण करने वाले हैं। मैकनेनी ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘राष्ट्रपति कानूनी लड़ाई जारी रखेंगे। कल जो कुछ हुआ वह संवैधानिक प्रक्रिया की दिशा में उठाया गया एक कदम था।’

न्‍यायिक प्रणाली का इस्तेमाल गलत नहीं

दरअसल, मैकनेनी उस सवाल का जवाब दे रही थीं, जिसमें उनसे पूछा गया था कि क्या इलेक्टोरल कॉलेज द्वारा जीत पर मुहर लगाए जाने के बाद ट्रंप द्वारा उन्हें (बाइडन) व्हाइट हाउस में आमंत्रित करने की कोई योजना है। मैकनेनी ने चुनावों के खिलाफ ट्रंप द्वारा दायर मुकदमों का बचाव करते हुए कहा, ‘मुझे नहीं लगता है कि न्यायिक प्रणाली का इस्तेमाल करना किसी तरह से लोकतंत्र पर हमला है।’

ट्रंप की कंपनी को जांचकर्ताओं को सुबूत देने के आदेश

न्यूयॉर्क के एक न्यायाधीश ने मंगलवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कंपनी को एक उपनगरीय संपत्ति से जुड़े दस्तावेज जांचकर्ताओं को सौंपने का आदेश दिया। कोर्ट ने ट्रंप आर्गनाइजेशन की उस दलील को ठुकरा दिया, जिसमें उसने कहा था कि इंजीनियर और उनके बीच हुई बातचीत कंपनी का विशेषाधिकार है और इसे सार्वजनिक नहीं किया जा सकता है।

कोर्ट ट्रंप परिवार के व्यवसाय के तरीकों को लेकर जांच चल रही है। उधर, बाइडन के पुत्र हंटर बाइडन से जुड़े संघीय टैक्स मामले की जांच में ट्रंप एक विशेष वकील नियुक्त करने पर विचार कर रहे हैं।

Contributor
Do you like आममत न्यूज़ डेस्क's articles? Follow on social!
Exit mobile version